New Wage Code : हफ्ते में 4 दिन काम..बाकी आराम, सैलरी में भी बदलाव, जानें-

New Wage Code Update : नया साल 2025 आते ही आम नागरिक से लेकर कर्मचारियों से जुड़े नियम में काफी बदलाव हो गया है. ऐसे में अगर आप भी प्राइवेट जॉब करते हैं और ऑफिस जा-जा कर थक चुके हैं. तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है.

क्योंकि केंद्र सरकार 2025 के बजट में न्यू वेज कोड (New Wage Code) लागू कर सकती है. जिसमें सप्ताह में 4 दिन काम, वर्किंग घंटे, ओवर टाइम-ब्रेक टाइम सहित कई प्रकार के नियमों में बदलाव हो सकता है….

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि साल 2025 में यह नियम लागू हो सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक यह घोषणा नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है तो लोगों का मोह प्राइवेट जॉब से भंग होना बंद हो जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ज्यादतर लोग सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देने लगे हैं. क्योंकि लोगों का मानना है कि प्राइवेट जॅाब लोगो का सुख-चैन सब छीन लेती है.

बताया जा रहा है कि न्यूज वेज कोड (New Wage Code) लागू होने के बाद सरकारी-प्राइवेट कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही काम के घंटे-ओवरटाइम-ब्रेक टाइम लेकर भी नए लेबर कोड में प्रावधान किए गए हैं. खासकर, प्राइवेट जॅाब वाले को काफी लाभ होने वाला है.

मालूम हो की भारत सरकार ने 29 श्रम कानूनों को मिलाकर कुल 4 नए वेज कोड (Wage Code) तैयार किए हैं. संसद ने साल 2019 को 3 लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया था. हालांकि, ये नियम सितंबर 2020 में ही पास हो गए थे. लेकिन लागू नहीं किया गया