बड़ी वारदात : बेगूसराय में दबिश बना रहे थानेदार और पुलिस बल पर अपराधियों किया फायरिंग , बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

डेस्क : जिले में अपराधियों के बुलंद हौसले सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। दिनदहाड़े गोली मारना, लूट और फायरिंग की घटना तो आम बात हो गयी है। अब एक जीप पुलिस बल पर भी फायरिंग किया जाने लगा है। शनिवार को जिले के खोदबन्दपुर थाना पुलिस पर बदमाशों ने उस वक्त फायरिंग कर दिया , शनिवार के सुबह ही एक लूट की घटना में लुटेरे के गिरफ्तारी के क्षेत्र में दबिश बना रही थी। ठीक उसी वक्त खोदाबंदपुर थाने के पुलिस के ऊपर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे हैं। खोदावंदपुर थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को खदेड़ कर हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का ही बताया जा रहा है।

शनिवार के सुबह चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई थी लूट की घटना जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही पंचायत के भेलवा पोखर के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े पंजाब के भटिंडा जिले से आ रहे, ईंट भट्ठे पर फोरमेन का काम करने वाले औरै निवासी दिनेश यादव को कमर में दो गोली मारकर घायल कर ढाई लाख रुपए से भरे बैग को लेकर एस एच 55 के तरफ हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़ित के परिवार वालो ने बताया कि दिनेश यादव पंजाब से अपने मजदूर साथियों के साथ आ रहे थे तो बसही में चाय पीने के लिए रुके थे उसके बाद जब निकले तो अपराधियों ने पीछा करना शुरू किया पोखर के पास आकर अपराधियों ने बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर गोली मारकर ढाई लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गया पीड़ित का इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।