Tomato Price : अब 40 रुपये क‍िलो मिलेगा टमाटर – सरकार ने दी बड़ी राहत…..

Tomato Price : इस बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। बीते दिनों टमाटर की आसमान छूती कीमत ने लोगों के किचेन से इसे गायब ही कर दिया था। आम लोग महंगे टमाटर (Tamatar Price) को सोच समझकर खरीदने लगे थे।

लेकिन अब सरकार लगातार राहत दे रही है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) ने 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचने की घोषणा की है।

टमाटर में तेजी गिरावट

टमाटर की कीमत को कम किया जा रहा है। कुछ जगहों में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक आ गए हैं। इससे पहले सरकारी एजेंसियों ने 15 अगस्त को टमाटर के दाम घटाकर 50 रुपये प्रति किलो कर दिए थे। नए निर्देशों के मुताबिक दाम 40 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं।

15 लाख किलो से ज्यादा टमाटर खरीदे

टमाटर की लगातार बढ़ती कीमत को रोकने के लिए एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा पिछले महीने से ही टमाटर को रियायती दर पर बेचा जा रहा है। पहले सब्सिडी वाले टमाटर की दर 90 रुपये प्रति किलो तय की गई थी। अब 20 अगस्त से टमाटर के दाम 40 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। दोनों एजेंसियों द्वारा 15 लाख किलो से अधिक टमाटर खरीदा जा चुका है।

इसके अलावा सरकार ने सोमवार से दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए ग्राहकों को 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्यार बेचने की बात कही है। एनसीसीएफ के माध्यम से सब्जियां बेची जाएंगी। टमाटर के बाद एनसीसीएफ को प्याज बेचने का जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन के शुरुआती खरीद लक्ष्य को हासिल करके इसके बफर मात्रा में बढ़ोतरी कर 5 लाख मीट्रिक टन की गई है।