डेस्क : बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। इस बार वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसा किया है जिससे भाजपा वाले बिफर पड़े हैं। इन दिनों मंत्री तेज प्रताप यादव पटना में कई पार्कों का उद्घाटन कर रहे हैं।
बीते सोमवार को कई पार्कों का उद्घाटन किए। इनमें विद्यापति पार्क, कोकोनट पार्क, जे सेक्टर पूर्वी और पश्चिमी पार्क शामिल है। इनमें पार्कों में कोकोनट पार्क के चलते मंत्री तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) घेरे में आ गए हैं। दरअसल सोमवार से पहले कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम अटल पार्क था, यह अटल जी के याद में बनाया गया था। लेकिन मंत्री तेज प्रपात ने पार्क नाम बदल कर उद्धघाटन कर दिया।
बिहार में भी नाम बदलने की प्रथा शुरू लेकिन इस बार शुरुआत बीजेपी ने नहीं आरजेडी ने किया.! पटना के कंकड़बाग स्थित“अटल बिहारी वाजपेयी पार्क” को आज आधिकारिक रूप से तेजप्रताप यादव “कोकोनट पार्क” कर देंगे.!
पहले भी इस पार्क का नाम कोकोनट था जिसे बदल कर अटल जी के नाम पर किया गया था.! pic.twitter.com/Uh130Pby8P
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) August 21, 2023
अटल बिहारी पार्क का नाम बदला
वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया है। लेकिन खास बात ये है कि इस पार्क में दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा आज भी मौजूद है।
राजनीतिक तौर पर तेज प्रताप यादव का यह कदम बीजेपी को चिढ़ाने वाला माना जा रहा है। बीजेपी की ओर से भी इस पर नाराजगी जताई गई है। बीजेपी का कहना है कि ये बदले की भावना जैसा है। इसी तरह बीजेपी के कई नेताओं ने अपना बयान जारी किया है।
पौधारोपण एवं रंग-रोगन कर किया उद्घाटन
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हाल के दिनों में कई पार्कों का उद्घाटन किया है। गौरतलब है कि राजधानी में एक भी पार्क नया नहीं बना है। बल्कि सभी पुराने पार्कों की रंगाई-पुताई कराने के बाद ही उनका उद्घाटन किया जा रहा है।
जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज प्रताप यादव सिर्फ शिलापट्ट लगवा रहे हैं, पार्कों का उद्घाटन कर वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल ये सभी पार्क पहले से मौजूद हैं। तेज प्रताप यादव सिर्फ रंग-रोगन और पौधे लगाकर पार्कों का उद्घाटन कर रहे हैं।