Saturday, July 27, 2024
Business

Tomato Price : टमाटर फिर 300 रूपये के पार… जानें- दाम बढ़ने के कारण….

Tomato Price : देखा जाए तो इस समय चीजों के उत्पादन में कमी और बारिश के कारण सभी सब्जियों और मसालों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण हर तरफ से आम आदमी की कमर महंगाई ने तोड़ रखी है।

अब जानकारी मिली है कि टमाटर की कीमत (Tomato Price) कुछ ही समय में 300 रुपये प्रति किलो हो जाएगी और अनुमान थोक व्यापारियों द्वारा लगाया गया है। उन्होंने बताया है कि टमाटर की आवक कम हो जाने से टमाटर के भाव थोक मंडी में भी बढ़ने वाले है जिससे खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।

बारिश ने खराब किया काम

हर जगह यही कहा जा रहा है कि भारी बारिश के कारण टमाटर की आवक कम हो चुकी है और बारिश के कारण खराब रास्ते और खराब फसल होने से टमाटर की पूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्तमान समय में टमाटर के थोक भाव 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके है। इस कारण अब टमाटर की खुदरा कीमतें भी बढ़ने वाली है।

दिल्ली (Delhi) की आजादपुर टमाटर मंडी के अध्यक्ष और कृषि विकास समिति के सदस्य अशोक कौशिक ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि टमाटर के अलावा शिमला मिर्च और अन्य सब्जियों की आवक में गिरावट होने से इनके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। दूसरे से भारी बारिश के कारण खराब रास्तों से इनकी पूर्ति नहीं हो पा रही है और अधिकतर लोगों की फसलें भी खराब हो चुकी है।

कितनी है खुदरा कीमत

वर्तमान समय में उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज 3 अगस्त को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये किलो पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा मदर डेयरी के सफल मटर की कीमत 259 रुपये प्रति किलो हो चुकी है। इसके अलावा हैरान करने वाली बात ये है कि एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी विक्रेता मंडी आजादपुर में गुणवत्ता के आधार पर टमाटर की थोक कीमतें 170 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलो हो चुकी है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।