बेहद कम बजट में घर ले जाएं ये Electric Car, फीचर्स और माइलेज दोनों है जबरदस्त….

Electric Car : आज देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोग जूझ रहे हैं. यही वजह है कि अब लोग तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन आज भी कई लोगों का बजट कम होने की वजह से इलेक्ट्रिक कार पसंद होने के बावजूद भी नहीं खरीद पाते हैं.

हालांकि पेट्रोल और डीजल वाली कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक होती है. जिसकी वजह से लोग कम बजट के अभाव में कार्य को नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में ऐसी ही मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक करो से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बजट के अनुकूल है. जिसे आप आसानी से खरीद सकते है. तो चलिए जान लेते हैं.

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की एक किफायदी इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की कीमत 8.69 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इस कार को कंपनी ने चार वेरिएंट: XT, XZ+, XE और XZ Tech LUX के साथ मार्केट में उतरती है.

इसके अलावा इसमें दो बैटरी ऑप्शन जिसमें पहला 19.2 Kwh और दूसरा 24Kwh बैटरी पैक जोड़ा गया है. जिसमें एक 250 किलोमीटर और दूसरा 315 किलोमीटर का रेंज देता है इसके अलावा यह 74 बीएचपी का पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

MG Comet

MG motors की ये MG Comet एक किफायदी इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप 7.9 8 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 17.3kwh की बैटरी पैक से जोड़ा है. यह 230 किलोमीटर का रेंज देने में सफल है. इस कार में लगा मोटर 42bhp का पवार और 110nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Tata Nexon EV

TATA Motors की ये Tata Nexon EV एक किफायदी इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इस कार को कंपनी ने XM, XZ+LUX और XZ+ के साथ मार्केट में उतारा है. जिसको 30.2KWH बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जो 127बीएचपी की पवार और 245एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है.