Land Website: जमीन खरीदने वालों के लिए वरदान है ये वेबसाइट, एक-एक जानकारी बता देगी मिनटों में….

Land Buying Website: अगर आपको जमीन खरीदना है तो आपको काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि जमीन के मामले में आपको काफी स्कैम भी देखने को मिलते हैं जिसमें लोग आपको पहले से ही बिकी हुई या फिर कोई सरकारी जमीन दिखाकर पैसे ले लेते हैं और आप उनके झांसे में आ भी जाते हैं और बाद में पछताते भी रहते हैं. ऐसे ना जाने कितने मामले भी सामने आ चुके हैं.

अगर आप भी जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं और ऐसे किसी भी फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप ऐसे किसी भी फ्रॉड से बच भी सकते हैं और अपने पैसों को सुरक्षित रख भी सकते हैं. दरअसल आज हम आपको एक खास Website के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन की हर जानकारी पलक झपकते ही बता देगी.

कौन सी है ये Website

अगर आप जमीन को खरीदने जा रहे हैं और जमीन से जुड़ी हर जानकारी भी चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको Goggle सर्च में जाना है और यहां पर अपने स्टेट का नाम भी टाइप करना है और साथ ही में IGR टाइप करना है. जैसे ही आप इसे सर्च करते हैं आपके सामने आपके पेट की स्टांप और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की Website खुल जाती है.

यह Website कई ऑप्शंस के साथ आती है जिनमें जमीन के बारे में जानना भी एक विकल्प है. यहां पर आपको अगर जमीन से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरने का ऑप्शन भी मिलता है. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर एंट्री करते हैं वैसे ही आपके सामने उस जमीन के सभी जानकारियां भी आ जाती हैं. इन जानकारियों में किसी तरह की मिलावट भी नहीं होती है क्योंकि यह सरकारी Website है.

हम आपको बता दें कि इस Website पर जमीन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सपने आते हैं जिनमें वह जमीन आखिर किसके नाम पर है, उस जमीन को आखिर खरीदा कब गया था, उस जमीन का एरिया कितना है और उस जमीन से जुड़ी कुछ और डिटेल्स भी आपको यहां देखने को मिल जाएंगे. अगर आप कोई भी जमीन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इस website पर आएं और जमीन से जुड़ी हर जानकारी को चेक करें और तब जाकर उस जमीन की डील को फाइनल करें.