Gold Price : सोना खरीददारों की बल्ले-बल्ले, जानें- 10 ग्राम Gold का लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Update : इस समय देश भर में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है अगर आप भी गोल्ड चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। गोल्ड के दाम में एकबार फिर थोड़ी तेजी दर्ज की गई है, हालांकि सिल्वर की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी बढ़ोतरी पर ब्रेक लगता दिख रहा है। शुक्रवार को सिल्वर का भाव स्थिर रही। इसके बाद सोना 60300 प्रति 10gm तो 71400 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के करीब बंद हुई।

इस कारोबारी हफ्ते के 5वें और अंतिम दिन शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price Update) सोना 151 रुपये प्रति 10gm की दर से महंगा होकर 60308 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 233 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 60157 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

शुक्रवार को भी गोल्ड के उलट चांदी की कीमत में स्थिरता देखी गई। शुक्रवार को चांदी बिना किसी बदलाव के गुरुवार के भाव 71372 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर ही जाकर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 384 रुपये महंगा होकर 71372 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड सस्ता होकर 60308 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 60067 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55242 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 45231 रुपये और 14 कैरेट वाला 35280 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हम आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर भी दिखता है।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 1300 रुपये तो चांदी 8600 रुपये सस्ती : इसके बाद गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से 1489 रुपये प्रति 10gm सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन गोल्ड 61646 रुपये प्रति 10gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8608 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किग्रा है।