Washing Machine को बालकनी में रखना चाहिए या नहीं? बहुत लोगों को होता है डर, जानें सच….

Washing Machine : इन दिनों हम देख रहे हैं कि हर किसी के घर में वॉशिंग मशीन है और बड़े-बड़े शहरों में भी हर किसी के घर में वाशिंग मशीन है। लेकिन घर में जगह कम होने के कारण लोगों को समझ नहीं आता कि उन वॉशिंग मशीनों को रखा कहां जाए?

हम अक्सर देखते हैं कि बड़े-बड़े शहरों में घरों के भीतर बालकनी बनाई गई है, लेकिन वहां पर लोगों को वॉशिंग मशीन रखने में अक्सर डर लगता है कि कहीं बदलते मौसम के कारण वाशिंग मशीन खराब ना हो जाए। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आप अपनी वॉशिंग मशीन को आसानी से बालकनी में रख सकते हैं।

ऐसा करने से आपकी वाशिंग मशीन बिल्कुल खराब नहीं होगी आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आप अपनी वाशिंग मशीन को कहां-कहां रख सकते हैं? देखा जाए तो आप आसानी से वाशिंग मशीन को बालकनी में रख सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक ऐसा कोना पसंद करें, जहां पर बारिश का पानी आसानी से नहीं पहुंच पता हो।

छांव का रखें ध्यान

आप अगर वाशिंग मशीन को बालकनी में रख रहे तो इस बात का भी खास तौर पर ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन पर कड़ी धूप ना पड़े। यानी की छांव वाली जगह पर वाशिंग मशीन को रखें, जिससे वॉशिंग मशीन खराब ना हो सके, यहां तक की बारिश का पानी भी ना पहुंच पाए।

खुली ना रखें

हम अक्सर देखते हैं कि जल्दबाजी करते हुए कई बार वॉशिंग मशीन खुली रह जाती है लेकिन हमारी इस लापरवाही की वजह से वॉशिंग मशीन में कीड़े मकोड़े या फिर चूहे घुस जाते हैं और अंदर से पूरे तार को काट लेते हैं। इसलिए आप वॉशिंग मशीन को खुली ना रखें। उसी के साथ वॉशिंग मशीन को ढकने के लिए मॉस्किटो नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वायरिंग को करते रहे चेक

कई बार हम देखते हैं कि मशीन में कीड़े मकोड़े पड़ जाने से हमारे तार खराब हो सकते हैं, उसी के साथ तेज धूप लगने के कारण भी वायरिंग पर असर पड़ सकता है। इसलिए वक्त वक्त वह वायरिंग चेक करते रहा करें।

वाशिंग पाउडर का सही मात्रा में इस्तेमाल

हमें कपड़े धोते वक्त अक्सर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जितने कपड़े हैं उसी हिसाब से ही वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाए क्योंकि अधिक वाशिंग पाउडर डालने से भी उसका दुष्प्रभाव वाशिंग मशीन पर पड़ सकता है। इतना ही नहीं बल्कि ज्यादा वाशिंग पाउडर इस्तेमाल करने से हमारे कपड़े का भी रंग उड़ सकता है। इसलिए जितना उचित हो उतना ही वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।

ओवरलोड ना करे वॉशिंग मशीन

हम जिस किसी कंपनी का वाशिंग मशीन लेते हैं उस वाशिंग मशीन के साथ एक मैन्युअल दिया जाता है जिसमें बताया जाता है कि हमारी वाशिंग मशीन एक वक्त में कितना वजन उठा सकती है। इसलिए हमें एक वक्त पर लिमिट के ही कपड़े धोने चाहिए। ऐसे नहीं कि एक ही बार में सारे कपड़े खोल दिया जाए। ऐसा करने से भी वॉशिंग मशीन जल्दी खराब हो जाती है।