Saturday, July 27, 2024
Business

अब हर राशन कार्डधारक को मिलेगा Ayushman Bharat का लाभ, सरकार ने दिया 5 लाख का तोहफा!

Ayushman Bharat Yojana : देश में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की गई थी जिसके तहत पात्र लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाता है। अब इसी की तर्ज पर बिहार सरकार ने भी राज्य के राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत साल में 5 लाख का मुख्य इलाज देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत बिहार राज्य के लोगों को मुख्य चिकित्सा दिए जाने की तरफ एक बड़ा कदम है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, ‘यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है। बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई (AB-PMJAY) के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।’

इस बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में बिहार में 1.2 करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई योजना का लाभ ले रहे है। इसमें अब 58 लाख लोगों को ओर शामिल किया जायेगा। ये लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं।

हर साल 5 लाख का मुफ्त इलाज

पीएम मोदी (PM Modi) ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लिस्टेड हर परिवार को साल में ₹5 लाख का मुफ्त इलाज दिया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत अबतक 50 करोड़ लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान भारत का कवर मिला है।

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी लाभ

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा था कि अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी को भी मुफ्त इलाज दिया जायेगा। इस योजना के जरिये महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ देकर महिला सशक्तिकरण की तरफ ध्यान दिया गया है। इस योजना से लाखों गरीब वर्ग के लोगों को लाभ मिला है और इसने कई लोगों की जान भी बचाई है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।