Thursday, July 25, 2024
Business

अब SC/ST और OBC छात्रों को मिलेगा ₹48 हजार का स्कॉलरशिप, जल्दी यहां से करें अप्लाई..

Scholarship for SC/ST, OBC and EWS Students : आज भी समाज में एक बड़ा तबका है जो आर्थिक रूप से कमजोर है. ऐसे में सरकार लगातार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए तमाम तरह की स्कीम और योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

हालांकि, जहां कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी की वजह से जीवन में अपेक्षित सफलता को नहीं हासिल कर पता है. उसके लिए भी राज्य और केंद्र सरकार तमाम तरह की योजनाओं से जोड़ने का काम करती है.

मगर सरकारों की भी अपनी सीमाएं होती है फिर देश में संसाधनों की कमी की वजह से इस कारण की हर जरूरतमंद को सहायता भी नहीं पहुंच पाता है फिर जरूरतमंद मजबूरी में अपना चाहत का समय कत्ल कर देते हैं.

जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए सरकार ने एक खास योजना बनाई है.
जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए..

दरअसल, हम जिस स्कॉलरशिप की बात कर रहे हैं. इसमें हर साल देश के 2000 से अधिक बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्ट किया जाता है. जिसमें से 1000 बच्चे एसटी और एससी वर्ग के होते हैं तो इसके बाद 500 और 500 बच्चों का जनरल और ओबीसी कैटेगरी में किया जाता है. जिनका सालाना तौर पर 48000 रुपए की मदद दी जाती है.

ये कंपनी देती है स्कॉलरशिप

बता दें कि, हम जिस स्कॉलरशिप प्लेटफार्म की बात कर रहे हैं. वह इंडियन ऑयल की कंपनी है देश के आर्थिक विकास में इस कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है यह एक नवरत्न कंपनी है. इसने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए टेस्ट शुरू किया है.

इसका नाम ONGC फाउंडेशन रखा है. कंपनी अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत इस ट्रस्ट का संचालन शुरू किया है और इसमें अरबो रुपए के अपने लाभ का एक हिस्सा फाउंडेशन के ऊपर खर्च करती है. जिसमें जरूरतमंद बच्चों को हर साल आर्थिक तौर पर मदद करती है.

यहां से करें अप्लाई

  • इस स्कॉलरशिप के लिए आप आर्गेनाइजेशन की ऑफिशल वेबसाइट www.ongcscholar.rog पर जाएं.
  • यहां आपको आवेदन के फार्म पर क्लिक करते हुए जरूरी डिटेल को सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार संख्या रजिस्टर करते हुए नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आपसे जरूरी डिटेल के सेक्शन में सभी डॉक्यूमेंट को भरने के लिए कहा जाएगा. जिसे भरते हुए आप आगे बढ़ जाए और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।