Friday, July 26, 2024
Bihar

Sainik School : बिहार के 5 शिक्षण संस्थानों को मिलेगी सैनिक स्कूल की मान्यता, जानें- सबकुछ..

नए साल पर बिहार के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। नए साल की शुरुआत के साथ बिहार में सैनिक स्कूल को मान्यता मिलने की खबर है। बिहार के एक स्कूल में अब सैनिक स्कूल की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

इसके अलावा पांच अन्य स्कूलों को भी सैनिक स्कूल की मान्यता देने का आवेदन दिया गया है। इन स्कूलों में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी जा चुकी है। बता दें कि इस बार मात्र एक स्कूल को बिहार में सैनिक स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई है। ये स्कूल भागलपुर में स्थित है। जिसका नाम है गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर।

साल 2024 में शुरू होगा नामांकन

साल 2024 से इस स्कूल का नामांकन शुरू हो जाएगा। इस स्कूल के अलावा अभी तक दो जिलों में ऐसे स्कूल चलाए जा रहे हैं। एक स्कूल समस्तीपुर में है वहीं दूसरी स्कूल पटना में स्थित है। इसके अलावा राज्य के पांच अन्य विद्यालयों ने भी इसके लिए आवेदन दिया है। आवेदन के साथ इन स्कूलों ने सैनिक स्कूल के मानक के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी है।

भागलपुर के एकमात्र मन्यता प्राप्त सैनिक स्कूल में होगी यह सुविधा

भागलपुर के एकमात्र स्कूल को इस साल मान्यता मिली है। साल 2024 में यहां नामांकन भी स्टार्ट हो जाएगा। इस स्कूल में छात्रों के रहने के लिए छात्रावास की भी सुविधा है। वहीं जिसे घर से रोज आना-जाना करना है। वह भी कर सकते हैं। गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को मिली मान्यता वहां के छात्रों के लिए किसी वरदान से काम नहीं।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।