Business

SBI और PNB ग्राहकों की बल्ले बल्ले! FD पर 8% तक ब्याज!, यहां पढ़े- पूरी खबर…

Bank High Interest FD Plans : क्या आप भी अपने बचत के पैसे को किसी बैंक में निवेश करने की सोच रहे हैं. जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और ब्याज रिटर्न भी भरपूर मिलेगा. ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, देश के 3 बड़े सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बंपर ब्याज दे रही है.

State Bank of India FD Plans

जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के तहत नई पेशकश की है. बता दे SBI ने नई स्कीम में 444 दिनों की FD शुरू की है. इसमें 7.75% तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अच्छी बात ये है की यह योजना बड़े और छोटे दोनों निवेशकों के लिए सही है. SBI की ये योजना सुरक्षित रिटर्न देने वाली है.

Punjab National Bank FD Plans

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी FD के तहत खूब ब्याज रिटर्न दे रही है. PNB की FD योजना 10 साल तक के लिए है, जिसमें 3.50% से 7.25% तक की ब्याज दरें मिल रही हैं. जबकि, सीनियर सिटीजन को इस FD योजना में स्पेशल लाभ दिया जा रहा है. जिसमे ब्याज के रूप में 4.00% से 7.75% तक दी जा रही है. वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 4.30 से 8.05% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है. PNB ने 400 दिनों की FD योजना भी शुरू की है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा और आकर्षक ऑप्शन है.

Bank Of Baroda FD Plans

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने मानसून धमाका FD योजना के तहत निवेशकों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं. यह योजना 333 दिनों की है. इसमें 7.50% की ब्याज दरें मिल रही हैं. जबकि, 360 दिनों वाली योजना में 7.10% का ब्याज दर मिल रहा है. यहां सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा 7.60% तक का ब्याज रिटर्न मिलेगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button