Bank High Interest FD Plans : क्या आप भी अपने बचत के पैसे को किसी बैंक में निवेश करने की सोच रहे हैं. जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और ब्याज रिटर्न भी भरपूर मिलेगा. ऐसे में यह आर्टिकल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. दरअसल, देश के 3 बड़े सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बंपर ब्याज दे रही है.
State Bank of India FD Plans
जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजना के तहत नई पेशकश की है. बता दे SBI ने नई स्कीम में 444 दिनों की FD शुरू की है. इसमें 7.75% तक का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अच्छी बात ये है की यह योजना बड़े और छोटे दोनों निवेशकों के लिए सही है. SBI की ये योजना सुरक्षित रिटर्न देने वाली है.
Punjab National Bank FD Plans
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी FD के तहत खूब ब्याज रिटर्न दे रही है. PNB की FD योजना 10 साल तक के लिए है, जिसमें 3.50% से 7.25% तक की ब्याज दरें मिल रही हैं. जबकि, सीनियर सिटीजन को इस FD योजना में स्पेशल लाभ दिया जा रहा है. जिसमे ब्याज के रूप में 4.00% से 7.75% तक दी जा रही है. वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 4.30 से 8.05% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है. PNB ने 400 दिनों की FD योजना भी शुरू की है, जो निवेशकों के लिए एक अच्छा और आकर्षक ऑप्शन है.
Bank Of Baroda FD Plans
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने मानसून धमाका FD योजना के तहत निवेशकों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं. यह योजना 333 दिनों की है. इसमें 7.50% की ब्याज दरें मिल रही हैं. जबकि, 360 दिनों वाली योजना में 7.10% का ब्याज दर मिल रहा है. यहां सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा 7.60% तक का ब्याज रिटर्न मिलेगा.