बिहार के हर गांव को शहर से जोड़ेगा परिवहन विभाग, जल्द दौड़ेंगी 5000 सरकारी बसें

5000 new Buses in Bihar : बिहार के आम नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. नए साल की शुरुआत होते ही बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि बिहार के सभी शहरों को एक साथ जोड़ने के बाद अब सरकार सभी गांव को एक साथ जोड़ने का प्लान बना रही है. दरअसल, बिहार परिवहन करीब 5 हजार बसों का परिचालन करने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में “मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना” के तहत सूबे के करीब 496 प्रखंडों में बस परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 3600 बसों की खरीद पर अनुदान दिया जायेगा. यही नहीं विभाग ने इन बसों के परिचालन की 2800 रूट को चिह्नित किया है और 15 जनवरी 2024 से बसों की परिचालन शुरू की जाएगी.

सबसे अच्छी बात यह है कि बिहार में दिव्यांगजनों-बुजुगों के लिए मार्च 2025 तक 22 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जायेगा. इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा, ताकि बिहार में दिव्यांगजनों-बुजुर्गों को सफर में परेशानी नहीं हो.

बताया जा रहा है कि इन बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे हॉस्पिटल, बस स्टॉप-स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इन सभी जगह पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है.