Rule Change 1 January 2026

1 जनवरी से बदल जाएगा Gas Cylinder से जुड़ा नियम- जेब पर पड़ेगा इतना असर…

Rule Change 1 January 2026 : नया साल आने वाला है और इसके साथ ही कई ऐसे नियम बदलने जा रहे हैं। इसका असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर दिखने वाल है। 2025 का आखिरी दिन खत्म होते ही 1 जनवरी 2026 से कई सरकारी और वित्तीय बदलाव लागू होंगे। ये बदलाव आपकी सैलरी, पेंशन, बैंकिंग, गैस की कीमतों और सरकारी सुविधाओं पर भारी पड़ेगा। ऐसे में नए साल से पहले इन बदलावों को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं विस्तार से…

8वां वेतन आयोग

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 31 दिसंबर 2025 अहम तारीख है। दरअसल, इसी दिन 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू माना जाएगा। हालांकि नई सैलरी और पेंशन का लाभ बाद में मिलेगा। लेकिन एरियर की गिनती 1 जनवरी से ही की जाएगी। इससे लाखों कर्मचारियों को भविष्य में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

क्रेडिट स्कोर से जुड़ा नया नियम

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार, अब बैंक और NBFCs को हर 14 दिन में क्रेडिट ब्यूरो को ग्राहकों की जानकारी अपडेट करनी होगी। इससे क्रेडिट स्कोर पहले के मुकाबले तेजी से अपडेट होगा। वहीं लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना आसान हो सकता है।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की तरह 1 जनवरी को LPG और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम भी बदल सकते हैं। जिसका असर हवाई टिकट की कीमतों पर पड़ सकता है।

PAN-Aadhaar linking अनिवार्य

अगर आपने अब तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो 1 जनवरी से आपका पैन इनएक्टिव हो सकता है। इससे बैंकिंग, टैक्स फाइलिंग और सरकारी सेवाओं में परेशानी आ सकती है।

Ration card e-KYC

31 दिसंबर तक अगर राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई, तो 1 जनवरी 2026 से मुफ्त या सब्सिडी वाला राशन मिलना बंद हो सकता है। नए साल में किसी परेशानी से बचने के लिए इन बदलावों पर समय रहते ध्यान देना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now