Saturday, July 27, 2024
Business

गाड़ी चालक ध्यान दें! Fastag को लेकर बदल जाएगा ये नियम, तुरंत करें ये काम…..

FasTag Rules : देश में केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करने के लिए FasTag की शुरुआत की थी। FasTag के बारे में सभी गाड़ी चलाने वाले लोग जानते होंगे। यह एक ऐसा माध्यम है जिससे टोल प्लाजा पर आपकी गाड़ी जाते ही आपका टोल टैक्स (Toll Tax) कट जाता है।

इसके लिए आपको पहले की तरह लाइन में लगकर लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है और आपको नगद पैसा रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। लेकिन अब सरकार FasTag के नियमों(FasTag Rules) में कुछ बदलाव करने जा रही है जो कल से लागू होने वाले हैं। आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से…..

आप लोगों को यह तो पता होगा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते समय टोल प्लाजा पर आपसे टोल टैक्स लिया जाता है जो आपकी गाड़ी की विंडशील्ड पर लगे फास्टैग (FasTag) से ऑटोमेटिक कट जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता और आपका कीमती समय भी बच जाता है।

लेकिन अब आपको बता दे कि 31 जनवरी के बाद फास्टैग को लेकर कुछ नियमों (FasTag Rules) में बदलाव होने वाला है। आपको बता दें कि अगर आपने 31 जनवरी तक अपने फास्टैग की KYC नहीं करवाई है तो 1 फरवरी से आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा।

इसके अलावा सरकार एक और नियम में बदलाव करने जा रही है जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा FasTag का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसलिए अब एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक फास्टैग कार्ड ही जारी किया जाएगा।

31 जनवरी के बाद से अगर आपके पास दो फास्टैग हैं तो इनमें से एक ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। अगर इसमें पहले से बैलेंस है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

अगर आपके पास दो या इससे ज्यादा फास्टैग है तो इनमें से एक को आप आज ही सरेंडर कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको पैसों का ज्यादा नुकसान नहीं भुगतना होगा।

इसके अलावा अगर आपने अब तक फास्टैग की KYC नहीं करवाई है तो आपको टोल प्लाजा पर दुगुना टैक्स देना होगा, क्योंकि आपका FasTag बंद कर दिया जायेगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।