Begusarai News

बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से छठव्रती महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

Begusarai News : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने से पहले बेगूसराय में करंट की चपेट मे आने से एक छठव्रती महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि छत पर गेहूं सुखाने के दौरान 11000 हजार वोल्टेज बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वही गांव में भी मातम छा गया है.

मृतका की पहचान डफरपुर पश्चिम वार्ड- 5 निवासी फूलेना सिंह की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका रेखा देवी सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व  के लिए गेहूं धोकर पड़ोसी के छत पर सुखाने गई हुई थी. छत के महज ढाई फीट की ऊंचाई पर 11000 हजार वोल्टेज का तार गुजरता है. गेहूं सुखाने के क्रम में वह उस तार के संपर्क में आ गई. बस कुछ ही देर में छटपटा कर दम तोड़ दी.

परिजनों के अनुसार, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रेखा देवी की मौत हुई है. छत पर से तार हटाने के लिए विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहा गया था. बावजूद भी इसे हटाना मुनासिब नहीं समझा और न ही तार पर रबर का कबर ही लगाया गया. इधर, नावकोठी थाने की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button