Saturday, July 27, 2024
Business

बेटी की शादी के लिए Post Office देगा मोटी रकम, बस 250 रूपये से शुरू करें निवेश

Post Office: सरकार बेटियों के हित के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं के तहत बेटी के पिता को भी राहत मिलती है। वो दिन गए जब पिता बेटी की शादी की चिंता किया करते थे। अब सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिससे शादी के समय पैसों की दिक्कत नहीं होगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना की। इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश पर मोटी रकम मिलेगी। जानिए योजना के बारे में विस्तार से।

न्यूनतम निवेश में अधिक लाभ : इसके लिए माता-पिता को अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने बच्चे की निर्धारित आयु के आधार कार्ड के साथ अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में 250 रूपये का शुल्क सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करना होगा। इसमें में 0 से 10 वर्ष की बच्चियों का खाता खोला जाता है। वहीं, माता-पिता को खाते में सालाना कम से कम ₹1000 और 15 साल तक अधिकतम ₹1.5 लाख जमा कराने होंगे।

सरकार जमा राशि पर 7.6 फीसदी ब्याज देगी और इसी एक साल में बेटी की शादी के मौके पर बड़ी रकम निकाल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन लड़कियों को अचानक उच्च शिक्षा के लिए कहीं जाना पड़े तो उस स्थिति में भी जमा राशि का 50 फीसदी पैसा निकाल सकती हैं।

जमा राशि पर 7.6% ब्याज मिलेगा : डाक अधीक्षक ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में जमा राशि पर सरकार द्वारा 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। जो अन्य किसी भी बैंक के बचत खातों और अन्य बचत योजनाओं से अधिक होगा, जिससे अभिभावक को अधिक लाभ मिलेगा। पूर्णिया प्रधान डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने व अन्य किसी जानकारी के लिए पूर्णिया प्रधान डाकघर के इस नंबर 06454- 242518 पर संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।