Business

Post Office Scheme: सिर्फ 5000 रुपये निवेश पर पाएं 3.5 लाख रुपये, जानें कैसे?

Post Office Scheme : आज के इस आधुनिक दौड़ में आप कितना पैसा कमा रहे हैं यह इंपॉर्टेंट नहीं है….मायने ये रखता है कि आप अपने भविष्य के लिए कितने पैसों को सेविंग कर रहे है. क्योंकि जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है. आने वाले समय में आर्थिक तंगी होने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि, कुछ लोग अपने बचत के पैसों को शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, सोना आदि कई जगहों पर अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं. जबकि, कई लोग अपने बचत के पैसों को किसी ऐसी जगह निवेश करने से बचते हैं, जहां पर जोखिमों के खतरा ज्यादा होता है….

इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां पर अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है. बता दे की पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम “रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम” है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है. तो चलिए जानते हैं स्कीम के बारे में….

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर वर्तमान समय में 6.7% की ब्याज दर मिल रही है. पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में महज ₹100 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. वहीं, अधिकतम निवेश सीमा कोई लिमिट नहीं है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा 5 सालों में मैच्योर हो जाता है. अगर आप मंथली 5 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 5 सालों के मैच्योरिटी पीरियड तक कुल 3 लाख रुपये स्कीम में जमा कर सकेंगे….

ऐसे में अगर 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 5 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 3,56,830 रुपये का बड़ा फंड होगा. जबकि, अगर आप अगले 5 सालों के लिए और निवेश करते हैं तो आप कुल 6 लाख रुपये जमा करेंगे और फंड की मैच्योरिटी वैल्यू करीब 8,54,272 रुपये होगी

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button