Begusarai News : मोबाइल फोन चलाने को लेकर विवाद के बाद आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच मोबाइल चलाने को लेकर हुए मामूली विवाद में नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया…..
दरअसल, यह पूरा मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि होली (14 फरवरी) के दिन पति-पत्नी के बीच मोबाइल चलाने को लेकर मामूली विवाद हुआ, फिर धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि इससे नाराज होकर पति ने अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस आत्महत्या के बाद रंगों के खुशियों भरे त्योहार होली का माहौल गम में तब्दील हो गया….
मृतक युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के राजेंद्र शर्मा के पुत्र राजू शर्मा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि होली के दिन पति-पत्नी के बीच मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद से नाराज होकर पति ने आत्महत्या कर लिया….
परिजनों ने बताया कि होली के मौके पर परिवार के सभी लोग होली खेल रहे थे. तभी राजू शर्मा ने आवेश में आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इधर, घटना की सूचना तेघड़ा थाना को दी गई है. मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है….