Post Office Scheme : देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है तो, चलिए जानते हैं क्या है स्कीम और कैसे मिलेगा फायदा?
आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम का नाम “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” है. इस स्कीम का उद्देश्य महिलाओं को बचत और निवेश के प्रति जागरुक करना है. इस स्कीम में निवेश करने पर महिलाओं को खूब ज्यादा रिटर्न मिलता है और निवेश के पैसे भी पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं. इसी वजह से यह योजना देश में काफी लोकप्रिय है….
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में इस पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने पर महिलाएं को 7.5% की ब्याज दर मिल रही है. इस स्कीम में महिलाएं अधिकतम 2 सालों के लिए ही निवेश कर सकती हैं. इस योजना में महिलाएं कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम निवेश 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं….
अगर कोई महिला एकमुश्त 2 लाख रुपये का निवेश 2 सालों के लिए करती हैं, वर्तमान ब्याज दर 7.5% ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी के अवसर पर उसके पास 2.32 लाख रुपये होंगे. ऐसे में आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर आसानी से इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकती हैं…..