Post Office Scheme

Post Office Scheme : इतने महीनों में डबल कर देगी पैसे, 5 लाख के बनेंगे 10 लाख..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Post Office Scheme : यदि आप भी अपने बचत के पैसे को किसी ऐसी जगह निवेश करने की सोच रहे हैं. जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और मुनाफा भी डबल मिल जाए और हां कोई रिस्क भी नहीं लेना है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा…..

इस स्कीम में किसी भी प्रकार के जोखिमों का खतरा नहीं है. यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है. वर्तमान समय में 7.5% की ब्याज दर मिल रही है, तो चलिए जानते है कितने समय में पैसों को डबल कर सकते हैं? दरअसल, हम बात कर रहे हैं “किसान विकास पत्र स्कीम” है. इस स्कीम में आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से अकाउंट खुलवा सकते हैं. ज्वाइंट खाता में आप 3 लोगोंं के साथ अकाउंट खुलवा सकते हैं, इस स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है….

अगर आप एकमुश्त 5 लाख का निवेश करते हैं तो वर्तमान ब्याज दर 7.5% के आधार पर ये पैसे 115 महीनों में डबल हो जाएंगे, मतलब 115 महीनों के बाद कुल 10 लाख मिलेंगे. ऐसे में “किसान विकास पत्र स्कीम” में आपको कुल 5 लाख की ब्याज दर मिलेगी. इस स्कीम में आप 1 हजार से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस स्कीम में अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनी का नाम जोड़ना अनिवार्य है. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर करके आसानी से इस स्कीम में अकाउंट खुलवा सकते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now