Saturday, July 27, 2024
Business

Petrol-Diesel Price : नई सरकार बनते ही Bihar में सस्‍ता हुआ तेल, जानिए- क्या है नया रेट….

Petrol-Diesel Price : आज 29 Jan सोमवार के दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। पिछले कई दिनों से लगातार कच्चे तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। आज की बात करें तो आज कच्चा तेल जिसमें WTI क्रूड ऑयल 78.60 डॉलर प्रति बैरल और WTI ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.18 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव को देखते हुए भारत के पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाली कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से आज यूपी के नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है, वहीं डीजल भी 17 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के पटना में भी पेट्रोल 11 पैसे गिरकर 107.48 रुपये लीटर हो गया है.

वही, डीजल भी 10 पैसे गिरकर 94.26 रुपये लीटर हो गया है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के गुरुग्राम में आज पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर हो गया है.

आपको बता दे की भारत में हर दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं। हालांकि 2017 से पहले पेट्रोल डीजल के नए दाम हर 15 दिन के बाद जारी किया जाता था। आपको बता दे की पेट्रोल डीजल के दाम एक्साईज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वेट और अन्य चीजें जोड़ने की वजह से और महंगी हो जाती है।

विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-

दिल्ली

  • पेट्रोल- 96.72 रुपए
  • डीजल- 89.62 रुपए

मुंबई

  • पेट्रोल- 106.31 रुपए
  • डीजल- 94.27 रुपए

कोलकाता

  • पेट्रोल- 106.03 रुपए
  • डीजल- 92.76 रुपए

चेन्नई

  • पेट्रोल- 102.63 रुपए
  • डीजल- 94.24 रुपए

पटना

  • पेट्रोल- 107.48 रुपए
  • डीजल- 94.26 रुपए

नोएडा

  • पेट्रोल- 96.59 रुपए
  • डीजल- 89.76 रुपए

गुरुग्राम

  • पेट्रोल- 97.10 रुपए
  • डीजल- 89.96 रुपए

Aparna Roy

अपर्णा राय thebegusarai.in में 18 नवंबर 2023 से कार्यरत है. अपर्णा राय ने बनास्थली विद्यापीठ राजस्थान से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. अपर्णा राय बतौर हिंदी कंटेंट राइटर 'वाइब्रेटिंग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में 1 साल तक काम किया है। इसके अलावा इन्होंने 'anant bharat.com', 'संभव संदेश' जैसे न्यू चैनल के लिए भी काम किया है। अपर्णा अपने करियर में लगभग सभी विषयों पर (राजनीति, क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखती हैं.