Saturday, July 27, 2024
Business

Bus Accident : बस में भी होता है यात्रियों का बीमा, हादसा होने पर ऐसे मिलती है मदद? जानें-

Bus Accident Insurance : यह तो आप सभी जानते हैं कि अब ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और छुट्टियां शुरू होने वाली है, जिस वजह से कई लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ खास बात बताने जा रहे हैं कि हम जब भी कहीं बाहर यात्रा करने जाते हैं तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां तक की कुछ तरह की सावधानी भी बरतनी चाहिए।

यह तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हम कहीं बस या ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ट्रेन चालक और बस चालक पूरे बस और ट्रेन की जिम्मेदारी लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार ट्रेन से यात्रा करते वक्त दुर्घटना हो जाती है जिस वजह से दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को सरकार द्वारा कुछ मुआवजा दिया जाता है।

आप में से कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि जब भी आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तब ट्रेन बीमा का ऑप्शन भी आपको दिया जाता है। लेकिन अगर हम किसी बस से यात्रा कर रहे हैं तो क्या हमें किसी प्रकार का मुआवजा मिलेगा? इस बारे में आज हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

यह तो आप सभी जानते होंगे कि हर राज्य द्वारा अपने अलग-अलग नियम बनाए जाते हैं। इस तरह बस नियमों को लेकर भी हर जगह अलग-अलग टिप्पणी है। इसलिए आपको बता दें कि दुर्घटना होने पर कितना मुआवजा दिया जाएगा, इस राशि को पक्का नहीं किया गया है। हमने अक्सर देखा है कि जब भी किसी व्यक्ति की बस दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर चोट लग जाती है तो उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि रोडवेज बस से हमें सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए नहीं होती है। बल्कि वह हमारी सुरक्षा का भी ध्यान रखती है जैसे कि जब भी हम बस की टिकट लेते हैं तो हमें बीमा के नाम पर 50 पैसे से ढाई रुपए तक का बीमा दिया जाता है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि यूपी सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया है कि जब भी बस से कोई भी हादसा होता तो उसे परिवार को ₹5,00,000 तक का मुआवजा दिया जाएगा। यह बीमा आपकी टिकट में सिर्फ ₹1 ज्यादा देकर शुरू किया जाता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।