Saturday, July 27, 2024
Railway News

Panic Switch : रेलवे स्टेशनों पर क्यों लगाया जा रहा पैनिक स्विच? जानें- क्या है इसका काम

Panic Switch : रेलवे द्वारा अब सभी रेलवे स्टेशनों का विनिर्माण किया जा रहा है और इसके साथ ही सबसे तेज ट्रेन चलाने का काम भी प्रगति पर है। इसके साथ ही हर रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते है।

रेलवे अपने यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा देने का काम कर रहा है और यह बड़ी ही तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही रेलवे पैसेंजर्स की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रख रहा है और इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर पैनिक स्विच लगाने का काम भी किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे द्वारा अपने रेलवे स्टेशनों पर पैनिक स्विच लगाने का काम किया जा रहा है। मुसीबत के समय काम आने वाले यह पैनिक स्विच मध्य रेलवे के 117 स्टेशनों पर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

क्या है पैनिक बटन

पैनिक बटन एक ऐसा सुरक्षात्मक उपकरण है जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी के समय किया जाता है। इस स्विच को दबाने का मतलब है कि लोगों को किसी आपातकालीन स्थिति में मदद की जरूरत है। रेलवे स्टेशन पर लगाए जाने वाले पैनिक स्विच यात्रियों को किसी भी संकट की स्थिति के बारे में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को सूचना देने की अनुमति प्रदान करता है। अगर यात्रियों को कोई समस्या है तो वह रेलवे स्टेशन पर लगे पैनिक स्विच दबाकर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों से सहायता मांग सकते है।

कहाँ पहुंचेगा अलर्ट

अगर आप एक बार इस स्विच को दबाते हैं तो इसकी सूचना RPF कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता मिल जाएगी। सीसीटीवी के जरिए जरूरतमंद की पहचान की जाएगी और आने वाले 1 साल में पैनिक स्विच लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। मध्य रेलवे द्वारा पैनिक स्विच लगाने के लिए रेलटेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

महिला डिब्बो में इमरजेंसी टॉकबैक

मध्य रेलवे द्वारा चयनित 117 रेलवे स्टेशन पर पैनिक स्विच लगाने के साथ ही मुंबई की लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बो में भी इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर विचार हो रहा है। सुरक्षा गियर लगाने का काम मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। 771 महिला कोचों में से 421 में पहले से ही CCTV लगे हुए है जबकि 512 में इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम भी इनस्टॉल किया हुआ है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।