Unmarried Pension Scheme: अब अविवाहितों को भी मिलेगी पेंशन? जानें- कैसे मिलेगा फायदा?

Unmarried Pension Scheme: केंद्र और राज्य सरकार लोगों के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। यह सभी योजनाएं अलग-अलग वर्गों के लिए है. वहीं अब अविवाहितों (Unmarried) के लिए भी पेंशन योजना चलाने की तैयारी है। इस योजना के तहत अविवाहित पुरुष महिला को पेंशन दी जाएगी। दरअसल यह पहल हरियाणा सरकार की है। इस पहल के तहत ऐसे अविवाहित पुरुष – महिला जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष है, उन्हें पेंशन दी जाएगी।

पेंशन योजना (Pension Scheme)

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान 60 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति की पेंशन संबंधी शिकायत का जवाब देते हुए योजना शुरू करने की जानकारी दी। इस पेंशन योजना के तहत केवल अविवाहित लोगों को ही लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वह नागरिक हरियाणा का निवासी भी होना चाहिए। इसके अलावा उनकी आय सालाना 1.80 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

इतने लोग होंगे लाभान्वित

रिपोर्ट्स की माने तो इस योजना के लागू होने से राज्य के 1.25 लाख लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा। वर्तमान समय में हरियाणा सरकार नागरिकों को वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन देती है। इसके अलावा हरियाणा सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत तीन हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है। उम्मीद है कि यह राशि अविवाहित पेंशन योजना के तहत दी जा सकती है। सरकार की योजना इस पेंशन योजना के अलावा विधुर पेंशन योजना भी लाने की योजना है।