Ticket Refund: अब चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा रिफंड, जानें- रेलवे का नया नियम…

Ticket Cancellation Refund: भारतीय रेलवे सुगम और किफायती यात्रा के लिए बड़ी तादाद में लोगों द्वारा चुना जाता है. दूर का सफर रेल से बेहतर कहीं नहीं मिलता, भारतीय रेलवे अपने आप में लंबे समय से कार्यरत है. अंग्रेजों के जमाने से रेल चल रही है और ट्रेन अपने आप में एक सुगम साधन माना जाता है लेकिन कई बार रेलवे से जुड़ी ऐसे बहुत सारे नियम होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी होना बहुत जरूरी है पर होती नही, इससे हमें रेलवे से सफर करने में आसानी होती है साथ ही में हमारा काफी समय भी बचता है।

मान लीजिए आपको अपनी यात्रा अंत समय में रद्द करनी हो, ऐसे में जब रेलवे का चार्ट बन जाता है तो क्या आप यह टिकट रद्द करवा सकते हैं साथ ही में टिकट रद्द करवाने पर रिफंड के बारे में हम आज हमारे इस आर्टिकल में आपको अवगत कराएंगे।

दरअसल इंडियन रेलवे ने कुछ समय पहले ही चार्ट बन जाने के बाद रिफंड के लिए अप्लाई करने और पैसे पाने के बारे में बताया था, जिसके बारे में आज हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं। आईआरसीटीसी ने बताया था कि इंडियन रेलवे बिना यात्रा किए गए टिकटों और आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों का रिफंड करता है, इसके लिए आपको रेलवे के नियम के अनुसार टीडीआर (TDR) यानी टिकट डिपाजिट रसीद जमा करनी होती है, यह IRCTC द्वारा चलाई जा रही ट्रैकिंग सुविधा है, जिसके माध्यम से धन वापसी को ट्रैक किया जाता है।

अब हम आपको ऑनलाइन TDR फाइल करने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।

  • ऑनलाइन टीडीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर आपको जाना होगा
  • उसके बाद आप इसके होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें,
  • जिसके बाद dropdown-menu में जाकर My transaction पर क्लिक करें ।
  • यहां आपको फाइल टीडीआर(file TDR) का ऑप्शन मिलेगा, जिस में से कोई एक विकल्प चुनकर आपको फाइल टीडीआर करना होगा,
  • इसके बाद आपको उस इंसान की जानकारी दिखेगी जिसके नाम पर टिकट बुक है।यहां अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर भरने के बाद कैप्चा भरे,
  • इसके बाद रद्द करने के नियमों के बॉक्स को सेलेक्ट करें इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, बुकिंग के वक्त फॉर्म में आपने जो नंबर दिया था अब उस नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, इस OTP को फिल करके सबमिट पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपको अपना PNR विवरण दिखेगा , पीएनआर विवरण सत्यापित करने के बाद रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें,
  • इसके बाद आपके पैसे वापस हो जाएंगे, बुकिंग फॉर्म वाले नंबर पर आपको एक कंफर्मेशन भी आएगा जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी और इसी के साथ आपका पैसा रिफंड हो जाएगा।