Friday, July 26, 2024
Business

ये है जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के नया नियम- बस उठाने पडेंगे ये कदम..

जमीनों पर अवैध कब्जे के बारे में कोई ना कोई खबर आती रहती है। आपने भी जमीन जायदाद पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला देखा ही होगा। यदि कोई किसी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेता है। तो आप उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को छुड़ाने के लिए लगाई गई धाराओं के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इस कानून के बारे में।

आईपीसी (IPC) धारा 420

यह धोखाधड़ी के मामले में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे चर्चित धारा है। यदि किसी ने आपकी जमीन पर जोर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है तो आप इस धारा को लगाकर अपने जमीन पर अपना अधिकार पा सकते हैं।

आईपीसी (IPC) धारा 406

इस धारा का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपका कोई निजदिकी विश्वास पात्र व्यक्ति आपकी प्रॉपर्टी पर धोखे से कब्जा जमाने की कोशिश करता है। तब पीड़ित व्यक्ति धारा 406 के तहत पुलिस में मामला दर्ज कर सकता है।

आईपीसी (IPC) धारा 467

जब किसी व्यक्ति के जमीन जायदाद को फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेज के माध्यम से कब्जा करने का प्रयास किया जाता है। तो उस समय व्यक्ति धारा 467 लगा सकता है। यह धारा तब लगती है जब कोई फर्जी तरीके से किसी प्रॉपर्टी या किसी जमीन के दस्तावेज बनवाकर उसे पर कब्जा जमाना चाहता है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।