Mukesh Ambani के एक ही दिन में डूबे 33 हजार करोड़ रुपये, जानें- कैसे हुआ नुकसान ?

Share

Mukesh Ambani Net Worth : बीते महीने देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी धूमधाम से हुई थी। महीने भर से ज्यादा चली शादी में अंबानी ने दिल खोलकर खर्च किया था। अब पिछले एक हफ्ते से देश की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट वैल्यूएशन में भारी गिरावट देखी जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलआईसी को हुआ है। आइए जानते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज को कितना नुकसान हुआ है।

एलआईसी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

पिछले हफ्ते कमजोर वैश्विक रुझानों के असर में सेंसेक्स में 1,276.04 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 33,930.56 करोड़ रुपये घटकर 19,94,765.01 करोड़ रुपये रह गया। बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के बाजार मूल्यांकन में भी 30,676.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,17,001.74 करोड़ रुपये पर आ गया।

आईटी कंपनी इंफोसिस को भी झटका

इस बीच, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 20,973.19 करोड़ रुपये घटकर 7,35,277.28 करोड़ रुपये रह गया। टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 19,157.77 करोड़ रुपये घटकर 15,30,469.11 करोड़ रुपये रह गया।

Share
Nitesh Kumar Jha
Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।

Articles: 25