Saturday, July 27, 2024
Business

Ration Card : घर बैठे चुटकियों में बनाएं नया राशन कार्ड, जानिए – कैसे करें अप्‍लाई?

How To Make Ration Card? आज के समय में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसके जरिए आपका कई सरकारी काम आसानी से हो जाता है। ऐसे में यदि किसी का राशन कार्ड खो जाए तब उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज हम इस लेख में जानेंगे कि राशन कार्ड खो जाने की स्थिति में किस तरह डुप्लीकेट राशन कार्ड घर बैठे बनाएं। इसके लिए राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड और परिवार के मुखिया का एक फोटो चाहिए। तो आइए जानते हैं इसके बारे मे।

इस प्रकार बनाएं डुप्लीकेट राशन कार्ड

आपको आवेदन करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।

अब सामने आए होम पेज पर आवेदन करें।

अब यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।

इसमें आपको फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।

फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करना होगा।

इन प्रक्रियाओं के साथ आपका आवेदन हो जायेगा।

राशन कार्ड नहीं बनने पर करें शिकायत

यदि आप डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन करते हैं, फिर भी आपका डुप्लीकेट राशन कार्ड नहीं बनता है, तो आप इसकी शिकायत अपने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भी कर सकते हैं। वहीं उपरोक्त दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।