नए साल से पहले महंगाई से राहत! अचानक इतना सस्‍ता हो गया LPG Gas Cylinder…..

LPG Cylinder : हर घर में काम आने वाला गैस सिलेंडर अब एक जनवरी से पहले ही सस्ता हो चुका है और 22 दिसंबर से इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। आज से इसकी कीमत में 39.50 रुपए कटौती की गई है। लेकिन आपको बता दे कि यह कटौती में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली में आज से इंडियन कंपनी का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 1796.50 रुपये थी। कोलकाता में 1 दिसंबर से 1908 में बिक रहा 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1868.50 रुपए का हो गया है। चेन्नई में भी अब ये एलपीजी सिलेंडर 1929 रुपए में बिकेगा। जबकि मुंबई में 1749 में मिल रहा यह सिलेंडर अब 1710 रुपए में मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 1 दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी।इससे पहले 16 नवंबर को करवा चौथ के दिन ही एलपीजी सिलेंडर ₹100 से ज्यादा महंगा हो गया था।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं हुआ कोई बदलाव

जबकि 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार ने 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए थे। वर्तमान में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत यही है। इसके अनुसार दिल्ली में अभी यह सिलेंडर 903 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इसकी कीमत 918.50 रुपये है।