गिरफ्तारी : शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित मुंगेर हाजीपुर गुप्ता लखमीनिया बांध उत्पाद विभाग व बछवाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 36 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को भी जप्त कर लिया है ।

मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर गांव निवासी मोहम्मद सुभान अंसारी के पुत्र करामत अंसारी, विद्यापति थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गंज पर गांव निवासी योगेंद्र साह के पुत्र दिनेश कुमार साह व मऊ बाजार गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार गुप्ता को 36 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है । गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते चार पहिया वाहन से शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीटोल गांव स्थित मुंगेर हाजीपुर गुप्ता लखमीनिया बांध मुरलीटोल विद्यापति सड़क पर चार पहिया वाहन का गहन जांच किया गया ।

जांच के दौरान पर चार पहिया वाहन में बंगाल राज्य निर्मित 375ml का 36 बोतल ई एम बॉस व्हिस्की अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही शराब लेकर जा रहे लेकर जा रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । वहीं चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है ।