LIC Scheme

LIC ने लॉन्च की दो नई स्कीमें- अब बीमा ग्राहकों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

LIC Scheme : देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी LIC (लाईफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) ने एक बार फिर ग्राहकों के लिए 2 धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है…इन स्कीमों से बीमा बाजार में हलचल तेज हो गई है…इन स्कीमों को 3 दिसंबर, 2025 को लॉन्च किया गया है…जिससे कंपनी की प्रोडक्ट रेंज को मजबूती मिलने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा और बचत के नए विकल्प उपलब्ध हुए हैं…बीते दिन से ही दोनों प्रोडक्ट्स देशभर में खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं…

क्या है दो नए प्रोडक्ट:

  • LIC का बीमा कवच
  • LIC का प्रोटेक्शन प्लस

LIC का बीमा कवच : LIC द्वारा लॉन्च किए गए प्रोडक्ट में पहला है LIC का बीमा कवच यानि Pure risk insurance plan. विशेषज्ञों के अनुसार यह एक प्योरि रिस्क इंश्योरेंस स्कीम है…ये प्लान नॉन पार्टिसिपेटिंग और नॉन लिंक्ड है…इस प्लान का मुख्य उद्देश्य अचानक से घटित हुई घटनाओं से फाइनेंशियल सिक्योरिटी देना है…इसे खासतौर पर डोमेस्टिक मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है…जानकारों के अनुसार यह किसी के भी भविष्य को मजबूत करने का एक साफ तरीका बताता है….

LIC का प्रोटेक्शन प्लस : LIC द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए दूसरे प्लान में है LIC का प्रोटेक्शन प्लस यानि सेविंग्स और प्रोटेक्शन का डबल धमाका है…विशेषज्ञों के अनुसार ये एक सेविंग्स प्लान है…पहले की तरह यह प्लान भी नॉन पार्टिसिपेटिंग और नॉन लिंक्ड है…ये प्लान उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो एक इनवेस्टमेंट से डबल फायदा करना चाहते हैं…यह प्लान बीमा के साथ-साथ बचत से जुड़े स्पष्ट फाइनेंशियल गोल भी सेट करता है…इस प्लान को परिवारों की लंबी अवधि वाली आर्थिक जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है…सीधे तौर पर आप कह सकते हैं इसमें इन्वेस्मेंट और सेक्योरिटी दोनों ही फीचर्स का समावेष है…

किन के लिए फायदेमंद है ये प्लान्स

  • जो सुरक्षित भविष्य चाहते हैं
  • बेहतर सेविंग्स ऑप्शन तलाश रहे
  • अपने परिवार के लिए मजबूत फाइनेंशियल बैकअप तैयार करना चाहते हैं
  • लॉंग टर्म एक्सपेंल गोल की कर रहे प्लानिंग

इन प्रोडक्टस का पहले हुआ था एलान : इससे पहले इसी साल 14 अक्तूबर को LIC ने दो और नए प्रोडक्ट्स का एलान किया था…जिनमें LIC जन सुरक्षा और LIC बीमा लक्ष्मी शामिल है…इन दोनों प्लान्स का उद्देश्य भी अलग-अलग था… इन स्कीमों को अलग-अलग ग्राहकों के जरुरत के हिसाब से कस्ट्माइज कर बनाया गया था…एलआईसी लगातार ग्राहकों की जरुरत का समाधान करने वाले प्लान्स को लॉन्च करती है…

लगातार बन रहा है ग्राहकों का भरोसेमंद : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानि एलआईसी ने लोगों का भरोसा बरकरार रखा हुआ है…कंपनी अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए विस्तार के रास्ते पर भी तेजी से चल रही है…बीते दिन कंपनी ने अपना क्यू 2 यानि सितंबर 2025 का नतीजा भी जारी किया था… कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रेट 31% उछला है और 10,098 करोड़ पहुंच चुका है…बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में यह आकड़ा 7,729 करोड़ था…वहीं इसके नेट प्रीमियम इनकम में भी 5.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now