LIC Best Scheme : देश के कई ऐसे नागरिक होते है, जो अपने भविष्य को देखते हुए बचत के पैसे को वहां निवेश करना चाहता है, जहां पैसा भी सुरक्षित रहे और खूब रिटर्न भी मिले…यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. आज के इस आर्टिकल में आपको LIC के एक शानदार पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जहां रोजाना केवल ₹41 बचाकर आप सालाना करीब ₹40,000 तक पा सकते हैं….
आपको बता दे की LIC की “जीवन उमंग पॅालिसी” खासकर आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए ही लॉन्च की गई है. इस पॅालिसी की सबसे खास बात ये है कि इसमें उम्र की कोई पाबंदी नहीं है. मतलब बच्चे के जन्म लेते ही आप LIC की जीवन उमंग पॅालिसी में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा भी इसमें कई फायदे मिलते हैं….
अगर कोई 15 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करता है तो उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. आप सालाना, छमाही, तिमाही किस्त भर सकते हैं. यदि आप ₹41 बचाते है तो सालाना ₹14,365 अमाउंट जमा कर लेता है. यानि जैसे ही आपकी उम्र 25 साल की होगी तो वह ₹3333 मंथली का हकदार हो जाता है.. यानि पॅालिसी को मैच्योरिटी के लिए मिनिमम 25 साल का समय चाहिए होता है….