Gold-Silver Price Update : सोने-चांदी के भाव में आई उछाल, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट…

Gold-Silver Price Update : क्या आप भी हाल ही गोल्ड या फिर चांदी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित होगी। जी हां ऐसे हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि सर्राफा मार्केट खुलते ही आज यानी की शुक्रवार (12अगस्त) को सोना चांदी (Gold & Silver Price Update) के भाव में तेजी आई है। बता दे की सोने की कीमत ₹60000 प्रति 10 ग्राम के पार है। वही चांदी की भाव ₹70000 प्रति किलो से अधिक है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार 11 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट ₹60263 था। जो आज ₹102 महंगा होने के साथ ₹60365 पर आ गया है। 22 कैरेट सोना शुक्रवार को ₹56058 प्रति 10 ग्राम था। जो आज ₹28 सस्ता होने के साथ ₹56030 पर हो गया है। सराफा बाजार की जानकारी की माने तो इस महीने सोना चांदी (Gold & Silver Price Update) कि भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

अगर चांदी के कीमत की करें तो 11 अगस्त को चांदी (Silver) की कीमत ₹169 उछाल के साथ ₹70040 प्रति Kg बिक रही हैं। इससे पहले 10 अगस्त चांदी का रेट ₹69871 था। वहीं 9 अगस्त को चांदी का रेट ₹70432 थी। और 8 अगस्त को चांदी का रेट ₹71092 था। 7 अगस्त को चांदी का रेट ₹72014 बिक रही थी