Indian Coast Guard में कैसे मिलेगी नौकरी, जानें- योग्यता से लेकर सैलरी प्रमोशन तक की डिटेल्स..

Indian Coast Guard : देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लोग आजाद घूम रहे हैं लेकिन लोगों को आजाद घूमने के लिए भारतीय सेना दिन-रात बॉर्डर पर नजर गड़ाए बैठी हुई है. भारतीय सेना जल सेना, थल सेना और वायुसेना के रूप में जानी जाती है.

युवाओं में अधिकतर भारतीय सेवा में जाने की जिद होती है. ऐसे में अलग-अलग सेनाओं में हर साल हजारों की संख्या में पदों पर भर्ती ली जाती है. उन्हीं में से एक इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gurad) की है जहां हर साल सैंकड़ों पदों पर भर्ती की जाती है. जिसके लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तय की गई है.

अगर आप भी इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gurad) की जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास शैक्षिक योग्यता के आधार पर दसवीं पास के साथ-साथ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रेडियो में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स जरूर होना चाहिए.

अगर आप नाविक डीबी पर के लिए आवेदन करते हैं तो आप 10वीं पास होने चाहिए वहीं अगर आप नाविक जीडी के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के साथ-साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/sailorentry.html को देख सकते हैं.

Indian Coast Gurad में सबसे बड़ा पद कौन ?

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gurad) में सबसे बड़ा जॉब पोस्ट डायरेक्टर जनरल का होता है. हालांकि आज के समय में इसके डायरेक्टर जनरल राकेश पाल हैं, जिनको यह जिम्मेदारी 19 जुलाई 2023 को सौंपी गई है. डायरेक्टर जनरल को 3 स्टार रैंक का आफिसर जाता है. हालांकि यह पद वायु सेवा और थल सेवा के लेफ्टिनेंट जनरल के समान होता है. जिन्हें सैलरी के तौर पर 2 लाख 50 हजार रुपए महीने दिए जाते हैं.

डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gurad) की डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय CGHQ से सभी कमांडो के काम पर नजर रखा होता है. इनके सहयोग में 4 डिप्टी डायरेक्टर जनरल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होते हैं.

डायरेक्टर जनरल को मिलती है ये सुविधाएं

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Gurad) की डायरेक्टर जनरल को सुरक्षा सरकारी आवास, मेडिकल फैसिलिटी, सरकारी वाहन और एक सहायक सहित तमाम तरह की सुविधा भारत सरकार द्वारा दी जाती है.