Debit Card Insurance : ATM कार्ड पर Free में मिलता है 3 करोड़ का इंश्योरेंस, ऐसे उठाएं लाभ..

Debit Card Insurance : आज के समय में अधिकतर लोग इंश्योरेंस पॉलिसी ले ही लेते हैं। इंश्योरेंस पॉलिसी अचानक होने वाली दुर्घटना में आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं। लेकिन अधिकतर इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी होती है.

जिनमें आपको प्रीमियम का भुगतान करने पर की लाभ मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपको फ्री में भी करोड़ो रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है? अगर नहीं पता तो आपको बता दें कि ATM Card के जरिये आपको फ्री में इंश्योरेंस दिया जाता है।

कुछ डेबिट कार्ड ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको 3 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह इंश्योरेंस कवर आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलता है और इसमें डेबिट कार्ड धारक को ना तो किसी तरह का प्रीमियम देना होता है और ना ही बैंको द्वारा आपसे किसी तरह का अन्य दस्तावेज माँगा जाता है।

करना होगा ये काम

लेकिन डेबिट कार्ड पर फ्री दुर्घटना बीमा पाने के लिए आपको कुछ नियम और शर्त पूरी करनी होगी। इनमे से सबसे खास नियम ये है कि आपको अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से एक निश्चित समय के अंदर कुछ ट्रांजैक्शन करना जरूरी होते हैं। डेबिट कार्ड से यह ट्रांजैक्शन आपको एक निश्चित समय सीमा के अंदर करने होते हैं।

विभिन्न बैंकों में है अलग-अलग मापदंड

फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पाने के लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग मापदंड तैयार किए गए हैं। जैसे कि एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card) घरेलू यात्रा के लिए 5 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए 1 करोड़ रुपये का फ्री इंशयोरेंस कवरेज प्रदान करता है। अगर आपको इस कार्ड पर इंश्योरेंस कवर चाहिए तो आपको 30 दिन के अंदर कम से कम एक ट्रांजैक्शन करना होगा।

इस डेबिट कार्डधारकों को पिछले 30 दिनों के भीतर न्यूनतम 500 रुपये के कम से कम 2 ट्रांजैक्शन पूरे करने की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार, DCB बैंक के इंफिनिटी डेबिट कार्ड धारकों को इंश्योरेंस कवरेज एक्टिवेट करने के लिए 90 दिन में कम से कम एक ट्रांजैक्शन करना होता है।

कौनसा ट्रांजैक्शन होगा पात्र

DCB बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंज्यूमर बैंकिंग ग्रुप के प्रमुख प्रशांत जोशी ने ईटीनाउ को बताया कि यूपीआई लेनदेन आमतौर पर इंश्योरेंस कवरेज के लिए पात्र नहीं है। हालांकि, प्वाइंट ऑफ सेल (POS) ट्रांजैक्शन या ई-कॉमर्स ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इंश्योरेंस कवरेज के लिए पात्र होते हैं।