LIC Scheme : सिर्फ 45 रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 25 लाख, यहां जानिए- क्या है योजना

Share

LIC Scheme : आज महंगाई के दौर में भविष्य के लिए कुछ बचत करना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में लोग सरकारी निवेश कंपनियों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। निवेश के लिए आपके लिए LIC बेहतर विकल्प हो सकता है। LIC अपने ग्राहकों के लिए कई किफायती योजनाएं लेकर आई है। इसी कड़ी में आप जीवन आनंद योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप रोजाना 45 रुपये निवेश करने पर 25 लाख रुपये तक पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

LIC की जीवन आनंद योजना में आप रोजाना करीब 45 रुपये बचाकर पूरे 35 साल तक हर महीने 1358 रुपये निवेश करते हैं। ऐसे में आप मैच्योरिटी के समय करीब 25 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। यह एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है। इस योजना में आप 15 से 35 साल तक निवेश कर सकते हैं।

LIC की इस योजना में आपको एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सिडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत यदि पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो नामित व्यक्ति को 125% मृत्यु लाभ दिया जाता है।

Share
Nitesh Kumar Jha
Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।

Articles: 25