Post Office Scheme: महज 2,000 रुपये निवेश कर पाएं 1.5 लाख का मुनाफा, जानें- विस्तार से…

Post Office : आज के समय में लोग इतना ही कमाते हैं कि वह भविष्य के लिए कोई बचत नहीं कर पाते है। लेकिन अगर वे अपनी कमाई में से छोटी मोटी रकम बचत के लिए निकालते हैं तो अपने घर पर ही रखते हैं। लेकिन आप इस बचत के पैसे को बैंक या पोस्ट ऑफिस में किसी योजना के तहत जमा करवा सकते हैं और अधिक धन लाभ कमा सकते हैं। बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा ऐसी कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिनमें आप निवेश कर सकते है और निश्चित समय बाद आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

Post Office की इस योजना में करें निवेश

आपको बता दें RBI ने हाल ही में RD पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ा दिया है। वर्तमान में RD पर ब्याज की दर 6.5% है जो कि पहले 6.2% हुआ करती थी। आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं और 5 साल बाद अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

इतनी राशि करना होगी जमा

अगर आप Post Office में RD खुलवाते है तो आपको इसमें हर महीने 2,000 रुपये जमा कराने होंगे। इस प्रकार एक साल में 24,000 रुपये और 5 साल में आप 1,20,000 रुपये जमा करवाते है। ऐसे योजना की परिपक्वता की थी यानी 5 साल बाद आपको जमा राशि पर 21,983 रुपये ब्याज मिलता है और कुल राशि के रूप में 1,41,983 रुपये प्राप्त होते है।

चाहिए 2 लाख तो करें इतना निवेश

इसके अलावा अगर आप हर महीने RD में 3,000 रुपये जमा करते है तो 1 साल में 36,000 रुपये जमा होते है और इस तरह 5 साल में आपके 1,80,000 रुपये जमा हो जाते है। इस स्कीम की मैच्योरिटी डेट यानी 5 साल बाद आपको ब्याज के रूप में 32,972 रुपये और कुल राशि के रूप में 2,12,972 रुपये मिलते है।