Petrol Pump : कैसे खोल सकते है पेट्रोल पंप? कहां से मिलेगा लाइसेंस, जानिए- 1 लीटर पर कितनी होगी कमाई..

Petrol Pump : आप लोगों ने पेट्रोल पंप तो जरूर देखे होंगे और इसकी कमाई के बारे में भी जरूर सुना होगा। कई सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि उनके पास भी एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) हो, जिससे वह अच्छी कमाई कर सकें। इसलिए आज हम आपको पेट्रोल पंप खोलने का प्रोसेस बताने वाले हैं।

आज हम आपको देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) का पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने की प्रक्रिया बताने वाले हैं। इस कंपनी से आप अपनी डीलरशिप लेकर पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। हमारे देश में पेट्रोल की खपत और मांग काफी ज्यादा है, इसलिए आपका यह बिजनेस आइडिया बहुत ही शानदार रहेगा।आईए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ….

इतने लाख रुपये की होगी जरूरत

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अगर आप ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12 से 15 लाख रुपए की जरूरत होगी। लेकिन अगर आप शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए 20 से 25 लाख रुपये की जरूरत होगी।

इंडियन ऑयल की डीलरशिप लेने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यहां से आपको कंपनी के डिविजनल ऑफिस की जानकारी मिलेगी जहां पर जाकर आप कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद इस समय किस जगह पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की जरूरत है, उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आप कम से कम 10वीं कक्षा पास होने चाहिए। वरना आप डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इसके अलावा आपको कुछ सर्टिफिकेट और परमिशन की जरूरत होगी जो आपको इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ से बता दी जाएगा।

प्रति लीटर 5 रुपये कमीशन

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में पेट्रोल की बिक्री पर प्रति लीटर 2 से 5 रुपये का कमीशन मिल जाता है। इसी प्रकार पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने पर तगड़ी कमाई होती है। अगर आपको पेट्रोल पंप खोलने के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट https://iocl.com/download/Brochure-24112018-Eng.pdf पर जा सकते है।