Saturday, July 27, 2024
Technology

Jio AirFiber Plan : मात्र ₹599 में मिल रहा TV चैनल और 13 OTT का सब्सक्रिप्शन, देखें- पूरी डिटेल…

Jio AirFiber Plan : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का यूजर्स भरपूर लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में इतना बड़ा यूजर बेस होने के कारण कंपनी अपने हर एक यूजर्स का खास ख्याल रखते हुए एक से बढ़कर एक धांसू और कम कीमत वाला है रिचार्ज प्लान ऑफर करती है.

कुछ लोगों को कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट की भी सुविधा चाहिए होता है तो कुछ लोगों को केवल इंटरनेट के लिए डेटा पैक चाहिए जिसका कंपनी ख्याल रखती है और कम कीमत से लेकर अधिक कीमत और अधिक डेटा के साथ प्लान ऑफर करती है. इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक धांसू डेटा प्लान और TV चैनल और 13 OTT का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं.

मात्र ₹599 में मिल रहे ये फायदें

दरअसल, कंपनी ने अपने यूजर्स को कम कीमत में अधिक इंटरनेट की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए AirFiber और AirFiber Max के रूप में हाई स्पीड डेटा बूस्टर प्लान शुरू किया है. जिसमें यूजर्स आसानी से एडीशनल डेटा पैक को खरीद सकता है. वहीं इस प्लान के लिए आपको ₹599 रुपए खर्च करना होगा.

मिलेगा इतना डेटा और इतने दिन की वैलिडिटी

वहीं अब अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कितना डेटा मिलेगा तो आपको बता दें कि, आप चाहे o इस प्लान के तहत 30 दिनों से लेकर 6 महिने और 12 महीने तक का ले सकते हैं. इसमें 1000GB डेटा 30Mbps हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान को खत्म होने के पास यूजर्स 64Kbps की स्पीड से डेटा का लाभ उठा सकता है.

साथ में ये सब कुछ

इसके अलावा, कंपनी इस प्लान में यूजर्स को कई टीवी चैनल के साथ 13 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar, Sony LIV, Zee 5, Jio Cinema, ALT Balaji, DocuBay जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री दे रही है. वहीं इस प्लान में GST शुल्क शामिल नहीं होगा, जैसे ही प्लान एक्टिव कराते हैं तो आपको GST शुल्क जमा करना होता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।