Saturday, July 27, 2024
Business

Voter ID में गलत हो गया है आपका नाम? अब घर बैठे ऑनलाइन करें सुधार, जानें- विस्तार से…

Voter ID Card Online Correction : साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए लोगों कोवोटर आईडी की सबसे ज्यादा जरूरत होती। वोटर आईडी मतदान करने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज माना जाता है और कई बार इसे लेकर हमें परेशानी भी आ जाती है।

कई बार वोटर आईडी में नाम तो कभी जन्मतिथि को लेकर परेशानी आ जाती है और यह गलत होने पर हम वोट भी नहीं डाल सकते हैं। आपकी वोटर आईडी में भी ऐसी कोई परेशानी है तो अब आपको किसी के आगे पीछे चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे भी ऑनलाइन वोटर आईडी में नाम और जन्मतिथि को सही कर सकते है। आइये आपको बताते है इसकी ऑनलाइन प्रोसेस…..

ऐसे करें नाम को सही :

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • अपना आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब अपना पासवर्ड बनाए और उसे दोबारा दर्ज करें। अब वापस रजिस्टर पर क्लिक करें।

एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आप वोटर आईडी में नाम के करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • वोटर आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सुधार पर क्लिक करें।
  • अब नाम में सुधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और वर्तमान पता दर्ज करें।
  • अपलोड पर क्लिक करने के बाद आपको नाम के करेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • घोषणा पत्र भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। आपका आवेदन चुनाव आयोग के पास भेज दिया जाएगा और आवेदन सही पाया जाने पर आपका सही नाम वोटर आईडी में अपडेट कर दिया जाएगा।

शुल्क, जरूरी दस्तावेज, समय :

  • मतदाता पहचान पत्र में नाम के करेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
  • वोटर आईडी में नाम सही करवाने के लिए आपको नाम की पुष्टि करने वाला कोई सरकारी दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि चाहिए होगा।
  • वोटर आईडी में नाम को सही करने में 15 से 30 दिन का समय लग जाता है।

अगर आपको वोटर आईडी में नाम को सही करवाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने स्थानीय मतदाता पंजीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।