Income Tax : ITR फाइल करते समय न करें ये गलती! वरना आयकर विभाग लगाएगा जुर्माना….

ITR : आप लोगों को पता होगा कि जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वह हर साल ITR फाइल की प्रक्रिया पूरी करते है। इस साल ITR फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। आप भी अगर ITR फाइल करने वाले है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है नहीं तो आपको बड़ा नुकसान होगा।

इसके साथ ही ITR फाइल करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए। अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आयकर विभाग की तरफ से आपको नोटिस भी आ सकता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि ITR फाइल करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होगा, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बहुत भारी पड़ सकती है।

ITR फाइल के समय रखे ये सावधानी

अगर आप ITR फाइल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले फॉर्म सेलेक्शन के बारे में पता होना चाहिए। अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता कि उन्हें आईटीआर फाइल करते समय किस फॉर्म को सेलेक्ट करना है। इसके लिए आयकर विभाग की तरफ से कई तरह के फॉर्म जारी किए जाते हैं लेकिन उनमें से आपको अपनी इनकम के आधार पर फॉर्म चुनना होता है। इसके साथ ही आपको अपने सभी आय के स्त्रोतो के बारे में बताना होता है। इसके साथ ही बचत खाते से होने वाले लाभ और घर के किराये से आने वाली रकम के बारे में भी बताना होता है।

बैंक खातों की जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार ITR फाइल करते समय आपको अपने सभी बैंक अकाउंट के बारे में बताना होता है। इसके साथ ही ITR फाइल करते वक़्त उन्हें वेरीफाई भी करना होता है। इसके साथ ही आपको Form 26AS और Form 16/16A का मिलान करना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर आपको पूरे साल भर में 50,000 रुपये से ज्यादा के गिफ्ट मिलते है तो उस पर भी आपको टैक्स देना होगा।