Railway : देखा जाए तो आज के समय में भी लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी की लिस्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा पसंदीदा नौकरी रेलवे (Railway) की मानी जाती है।
इसलिए हर साल रेलवे में निकलने वाली भर्ती के दौरान लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यहां तक कि हर छोटे से लेकर बड़े पद के लिए हर कोई मारामारी करता रहता है। आइये आपको बताते हैं कि रेलवे की नौकरी इतनी खास क्यों मानी है?
रहती है जॉब सिक्योरिटी
अगर आपको एक बार रेलवे (Railway) की नौकरी मिल जाती है तो बहुत ही कम ऐसा देखने को मिला है कि आपको इसे छोड़ने का मन होता है। रेलवे में अगर पति को कुछ हो जाता है तो उसकी पत्नी या बच्चे को नौकरी ट्रांसफर कर दी जाती है। रेलवे की नौकरी मेंसैलरी तो अच्छी मिलती है साथ में पेंशन भी बहुत ही बढ़िया मिलती है। यहां पर आपको कभी भी रिशेसन की चिंता नहीं होती, इसलिए इसे सेफ जॉब माना जाता है।
ट्रैवल से लेकर रहने तक की व्यवस्था
रेलवे में आपके पद के हिसाब से आपको सुविधा मिलती है लेकिन खास तौर पर रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन में फ्री सफर करने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा कई बार किराया बहुत ही कम देना होता है। इसके साथ ही अगर कोई अधिकारी बड़े पद पर है तो उसे रहने के लिए घर और हाउस रेंट की सुविधा भी दी जाती है। जिन लोगों को रेलवे (Railway) की तरफ से क्वार्टर नहीं मिलता उन्हें किराया यानी HRA दिया जाता है।
मिलती हव बढ़िया सैलरी
रेलवे में आपको पद के अनुसार सैलरी और प्रमोशन दिया जाता है। जबकि अधिकतम सैलरी की बात की जाए तो रेलवे में प्रिंसिपल ऑफ चीफ इंजीनियर की सैलरी सबसे ज्यादा होती है जो कि सालाना 50 से 56 लाख रुपये होती है।
इसके साथ ही टॉप 10% कर्मचारियों को सालाना 13-14 लाख रुपये मिलते है। इसमें टॉप 1% को सालाना 40 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है। इसके अलावा पेड लीव और लीव लेने पर लीव इनकैश कराने जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
ये सुविधाएं भी है शामिल
इसके अलावा अगर आप भारत में अच्छे हैं तो रेलवे की तरफ से खेलने का मौका भी दिया जाता है। इसके लिए आप छुट्टी लेकर टूर्नामेंट में जा सकते हैं और रेलवे (Railway) भी इसके लिए सपोर्ट करता है।इसके अलावा अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो भी रेलवे आपकी मदद करता है। बल्कि कुछ केसेस में (नियम व शर्ते पूरी होने पर) आपकी पढ़ाई का खर्च भी देता है। इनके अपने स्कूल, हॉस्पिटल आदि भी होते हैं।
मिलता है इलाज का खर्च
इसके अलावा रेलवे रेलवे कर्मचारियों को इंडियन रेलवे के अस्पताल में इलाज की सुविधा दी जाती है। अगर आपका इलाज यहां संभव नहीं है तो दूसरी जगह इलाज करवाने पर रेलवे खर्चा उठाता है। लेकिन आपको इन सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होता है और प्रोसेस ठीक से व पारदर्शी तरीक से पूरा करने पर ही भुगतान किया जाता है।