PPF Investment – इस महंगाई के दौर में एक साधारण परिवार के लिए बेटी को अच्छी शिक्षा देना और शादी करना आसान बात नहीं है. ऐसे में अगर आपके घर में भी बेटी है और आप उसकी धूम-धाम से शादी करने के लिए पैसे इकट्ठा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है…
अगर आपकी बेटी अभी छोटी है, तो आप उसकी शादी के लिए अभी से ही किसी स्कीम में निवेश करके कुछ सालों के बाद लाखों का फंड जुटा सकते हैं. इसी कड़ी में आज के इस आर्टिकल में आपको सरकार की एक शानदार निवेश स्कीम के बारे में बताएंगे…
दरअसल, हम बात कर रहे है “Public Provident Fund Scheme” की….इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि यह स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है. इसमें निवेश करने पर किसी भी तरह के जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है. आप जितना जल्दी निवेश शुरू करते हैं, उतना ही फायदेमंद साबित होगा..
आपको बता दे की “Public Provident Fund” यानी PPF स्कीम में आप 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि, 15 सालों की निवेश अवधि पूरी होने के बाद आप 5-5 सालों के लिए अपनी निवेश अवधि को और आगे बढ़ा सकते हैं. वर्तमान समय में निवेश करने पर 7.1% की ब्याज दर मिल रही है….
PPF स्कीम में आप सालाना न्यूनतम ₹500 और अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स में छूट भी मिलती है तो, चलिए जानते है मंथली ₹12,000 निवेश करके कैसे बिटिया की शादी के लिए 39 लाख तक का फंड जुटा कर सकते हैं…
सबसे पहले आपको PPF स्कीम में खाता खुलवाना है फिर आपको मंथली ₹12,000 की बचत करके सालाना 1.44 लाख का निवेश करना है. यह निवेश आपको 15 सालों के लिए करना होगा. अगर वर्तमान ब्याज दर 7.1% पर कैलकुलेट करें, तो 15 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास करीब ₹39,05,481 होंगे…