Vacation Loan : क्या आपके पास घूमने के लिए नहीं है पैसे? तो लोन लेकर भी जा सकते हैं, जानें – सबकुछ….

Vacation Loan : आज के समय में हर कोई युवा हो या बुजुर्ग घूमने का चस्का तो सभी को लगा हुआ है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपने दोस्तों, परिवार या फैमिली के साथ कहीं ना कहीं जरूर घूमने जाये। हर बार नए शहर, नई जगह आपको जरूर घूमने जाना चाहिए। लेकिन कहीं भी घूमने जाओ आपको पैसों की जरूरत तो हर बार पड़ेगी।

इस भागदौड़ भरी जिंदगी और महंगाई के दौर में पैसे बचाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। लेकिन लोगों ला घूमना भी जरूरी ही है। इसलिए अब अगर आपको कहीं घूमने जाना है तो आप लोन लेकर भी अपना ये सपना पूरा कर सकते है। इस तरह आप भी वेकेशन लोन (Vacation Loan) लेकर घूमने जा सकते है।

लोन लेकर जा सकते है घूमने

अगर किसी व्यक्ति को घूमने जाना है और उसके पास पैसे नहीं है तो भी मैं आराम से घूमने के लिए जा सकता है। लेकिन आप सोचेंगे कि आगे रहे बिना पैसों के कैसे घूमने जा सकते हैं? आपको बता दे कि घूमने जाने के लिए आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं। पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलेगा और आप इसे अपने घूमने के काम में ले सकते हैं।

अगर आप भी लंबे समय से कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने परिवार के साथ अब आप घूमने जा सकते हैं और अपनी ड्रीम ट्रिप को पूरा कर सकते है। पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए किसी को भी ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं होती। सभी सेंट्रलाइज्ड बैंक लोगों को ठीक-ठाक सिविल पर पर्सनल लोन दे देती हैं।

2023 में बहुत लोगों ने लिया वेकेशन लोन

साल 2023 में एक ऐसा सर्वे किया गया जिसमें हैरान करने वाले खुलासे हुए है। ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म पैसा बाजार (Paisa Bazar) ने एक सर्वे किया था और इसमें पता चला है कि पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने वाले हर पांचवे व्यक्ति का कारण घूमने का ही था। साल 2023 की पहली तिमाही में जहाँ 16% लोगों ने घूमने के लिए लोन लिया था तो दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा बढ़कर 24% हो गया था। वेकेशन (Vacation Loan) के लिए लोन लेने वालों में सबसे ज्यादा संख्या सैलरिड क्लास के लोगों की थी।