कौन है Taj Mahal और लाल किला मालिक? आज यहां जान लीजिए…

Who Owns the Taj Mahal and Red Fort : दिल्ली में स्तिथ लाल किला (Red Fort) और आगरा का ताजमहल (Taj Mahal) ये दो भारत की बड़ी धरोहर है. जिन्हें देखने की लिए अलग देशों के अलावा अलग-अलग राज्यों से हजारों-लाखों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों मॉन्यूमेंट्स का मालिकाना हक किसके पास है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं..

दरअसल, अगर हम तुमसे पहले ताजमहल (Taj Mahal) की बात करें तो शाहजहां ने इस खूबसूरत महल का निर्माण कार्य 1638 में शुरू करवाया और 12 मई 1639 को पूरा कर लिया. निर्माण के बाद शाहजहां ने इस खूबसूरत किले को अपने बेटे को दाराशिकोह को सौंप दिया था. वहीं ताजमहल का निर्माण भी शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में 1632 में निर्माण करवाया था जो आज विश्व भर में प्रसिद्ध है. ताजमहल इतना खूबसूरत और अद्भुत है कि इस देश के सात अजूबों में भी शामिल किया गया है.

अब कौन है इनका मालिक ?

वहीं अगर अब हम इनके मालिकाना हक कि बात करें तो, जब तक भारत पर मुगल शासको का शासन था तब उनके वंशज ही इन दोनों धरोहर पर अपना हक जताते थे. लेकिन इसके बाद जब देश में अंग्रेजी हुकूमत आए तो उन्होंने इस पर राज करना शुरू कर दिया.

लेकिन जैसे ही देश आजाद हुआ तो भारत सरकार ने 2826 ऐसे बड़े नाम चिन स्थान को संचालित करने लगी, जिसमें आगरा का ताजमहल (Taj Mahal) और दिल्ली का लाल किला (Red Fort) भी शामिल है. इन ऐतिहासिक धरोहर की देखरेख आज के समय में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी ASI के हाथों में है.