Ration Card : क्या कट गया है राशन कार्ड से नाम? तो यहां जानें जुड़वाने का आसान तरीका…

Ration Card : सरकार देश के विकास और यहां के लोगों की सुविधाओं के लिए काफी योजनाएं चलाती रहती है। ताकि यहां के छोटे से लेकर बड़े लोगों को अलग-अलग स्तर पर लाभ पहुंचाया जा सके और उनके जीवन स्तर को सुधार सकें।

देश में अभी भी काफी ग़रीबी है और ऐसे ही लोगों को कम पैसों में या फिर मुफ्त में जीवन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार काफी योजनाएं चलाती है, जिनमें राशन कार्ड भी एक ऐसी ही योजना है। जिसके तहत पात्र लोगों को कम पैसों में खाने पीने का राशन उपलब्ध करवाया जाता है।

राशन कार्ड के तहत गेहूं, चावल, चीनी जैसी कई खाने पीने की चीजे उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए। राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम जुड़ा हुआ है, उसी हिसाब से ही प्रति व्यक्ति राशन उपलब्ध करवाया जाता है।

अब तक आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि राशन लेने के लिए आपका राशन कार्ड में नाम जुड़ा हुआ होना चाहिए। लेकिन अगर किसी कारण से आपका नाम राशन कार्ड से हट गया है तो आप इसे वापस से जुड़वा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

  1. अगर नाम काटा है कि नहीं, इसकी जानकारी ले ले। सरकार की तरफ से कई बार राशन कार्ड को अपडेट किया जाता है और इसी दौरान कई बार आपका या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम राशन कार्ड से हट सकता है। इसकी जानकारी लेने के लिए आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in/default.aspx पर जाकर चेक करना होगा।
  2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद जो पोर्टल आपको नजर आएगा उसमें राशन कार्ड के नाम से भी ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आप ration card details on state portal पर जाकर राज्य, जिला और पंचायत वगैरह चुनना है।
  3. इसके बाद एक पोर्टल ओपन होगा जिसमें आप दुकानदार का नाम और जिस दुकान से आप राशन लेते हैं। उसका नाम दिखाई देगा, उसको चुनने के बाद एक लिस्ट आएगी, जिसमें उसे दुकान से राशन देने वाले लोगों की जानकारी होती है। आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक करें। अगर आपका नाम इस लिस्ट मे नहीं है तो आपका नाम कट चुका है।

नाम वापस जुड़वाना – अगर आपका नाम राशन कार्ड की लिस्ट से कट गया है तो आप इसे वापस जुड़वा सकते हैं, जिसके लिए आपको या तो राशन कार्ड डीलर के पास जाना होगा या फिर अपने इलाके के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का फॉर्म भरना होगा।

इसके साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर इस फॉर्म को जमा करवाना होगा। इसके बाद में आगे का काम ऑफिस द्वारा किया जाएगा और अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो आपका नाम वापस से राशन कार्ड की लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।