तेल की कीमतों में भारी उछाल! सिर्फ 7 दिन में 4 रुपये बढ़ गया पेट्रोल, इस शहर में 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचा

डेस्क : लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसे में लगातार छठे दिन भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, बताया जा रहा है कि पेट्रोल के दाम में 30 से 35 फ़ीसदी तक इजाफा हुआ है। 22 मार्च से लेकर आज तक पेट्रोल डीजल के दाम में ₹4 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 28 मार्च को पेट्रोल की कीमत 99.1 दर्ज की गई थी, वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमत 90.10 दशमलव दर्ज की गई है। हम साफ कह कह सकते हैं कि दिल्ली में पेट्रोल के भाव ने ₹100 के आंकड़े को टच कर लिया है। तालिका के माध्यम से समझते हैं अन्य शहरों का हाल, बीते दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम का भाव ऊपर की ओर ही चढ़ता हुआ देखने को मिला है बता दें कि 23 मार्च को ईंधन के दाम में 80 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी उसके बाद 25-26 मार्च को तेल की कंपनियों द्वारा इस दाम को नियमित रखा गया था लेकिन 27 मार्च को यह भाव 50 पैसे बढ़ गए थे।

अब यह भाव 30 से 35 पैसे के बीच में बढ़ते हुए नजर आए हैं, ऐसे में आम आदमी की परेशानी भी बढ़ गई है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि यह तेल की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं। ऐसे में सुबह 6:00 बजे ही तेल के दाम बदल जाते हैं। हर राज्य में समीक्षा करने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम तय किए जाते हैं। दरअसल पेट्रोल और डीजल के दाम आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं। यदि आप भी चाहते हैं की आप इन दाम को खुद से चेक कर सके तो आपको 92249 92249 पर एस एम एस करना होगा ध्यान रहे आपको अपने शहर का RSP कोड भी मालूम होना चाहिए।