UPI Payment Limit

UPI Payment : बदल गया यूपीआई पेमेंट से जुड़ा नियम- अब 1 दिन में बस इतना पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

UPI Payment Limit : आज के इस आधुनिक युग में लोग नकद लेन-देन की बजाय ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। खासकर, भारतीय बाजार में इस समय UPI लेनदेन का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। चाहे आप किसी बड़े शॉपिंग मॉल में हों या फिर किसी छोटे सब्जी विक्रेता के पास अब लगभग हर जगह UPI के माध्यम से पेमेंट लिया जा रहा है।

UPI पेमेंट की सबसे बड़ी अच्छी बात ये है की इसकी 24×7 उपलब्धता है। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम कितने रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इस कंफ्यूजन को दूर कर लेते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि जब आप कहीं पैसे का लेन-देन कर रहे होते हैं तो आपका पेमेंट बार-बार फेल हो जाता है। ऐसे में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहीं उनका बैंक खाता ब्लॉक तो नहीं हो गया या फिर खाते में कोई तकनीकी समस्या तो नहीं आ गई। आपको बता दें कि UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट NPCI द्वारा तय की जाती है। इसलिए UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए इन सीमाओं की जानकारी होना जरूरी है।

UPI के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है। यह सीमा अधिकतर बैंकों और UPI ऐप्स पर लागू होती है। यह नियम व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ बैंकों ने रोजाना होने वाले ट्रांजैक्शन की संख्या पर भी लिमिट तय कर रखी है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका खाता SBI में है, तो आप UPI के जरिए एक दिन में अधिकतम 20 P2P ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, P2M ट्रांजैक्शन (व्यापारी को भुगतान) पर आमतौर पर किसी तरह की संख्या सीमा तय नहीं की गई है।

वहीं अगर बात UPI Lite की करें, तो इसके जरिए आप एक बार में अधिकतम महज 1,000 रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, एक दिन में आप अधिकतम 4,000 रुपये अपने UPI Lite वॉलेट में जोड़ सकते हैं। साथ ही, किसी भी समय वॉलेट में अधिकतम 5,000 रुपये तक की राशि रखी जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now